आज से यूपी के इस जिले में लागू हो जाएगी Corona को लेकर गाइडलाइन 

आज से यूपी के इस जिले में लागू हो जाएगी Corona को लेकर गाइडलाइन 

आगरा, अमृत विचार। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आज शाम से जिला प्रशासन कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन लागू करने जा रहा है।    

बताते चलें कि बीते तकरीबन 8 दिनों में आगरा में 5 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसमें एक ही दिन में 4 नए केस मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। आज शाम को कोविड को लेकर गाइड लाइन जारी की जाएगी। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए विभाग आज शाम से नियम तय कर देगा। गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और भीड़ को लेकर गाइड लाइन बनाई गई है, इसे आज शाम से लागू कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें -बहराइच: पुष्पेंद्र हत्याकांड के दोषी पुलिस कर्मियों को फांसी देने की मांग