नैनीतालः ट्रेड टैक्स व दुकानों के किराए में बढ़ोतरी को लेकर व्यापारियों का विरोध, किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। नगर पालिका की ओर से प्रस्तावित ट्रेड टैक्स एवं किराया वृद्धि के विरोध में शनिवार को मल्लीताल के व्यापारियों ने नगरपालिका के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने सोमवार को भी अपना धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया।

शनिवार को किए धरना प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका द्वारा एकतरफा फैसला लेकर ट्रेड टैक्स एवं दुकानों का किराया बढ़ा दिया गया जो व्यापारियों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा किराया बढ़ाए जाने से पूर्व व्यापारियों से कोई राय नहीं ली गई, जो कि गलत है। 

देखें VEDIO:- हल्द्वानी: 2 साल बाद सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिखेरा जलवा

उन्होंने कहा कि पहले ही यहां के व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ऊपर से पालिका ने और अधिक किराया बढ़ाकर उनकी कमर ही तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि जब तक पालिका ट्रेड टैक्स व दुकानों के किराए में जो वृद्धि की है उसे वापस नहीं लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। 

शनिवार को व्यापारियों ने श्री राम सेवक सभा प्रांगण में एकत्र होकर निर्णय लिया कि सभी व्यापारी इसका पुरजोर विरोध करेंगे। उसके बाद सभी व्यापारी नगरपालिका कार्यालय के समक्ष पहुंचे तथा पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे। धरना प्रदर्शन में व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, महासचिव त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, राजेश, जीत सिंह, आनंद, विवेक वर्मा, भारती साह, रईस खान, हिमांशु जोशी, परीक्षित शाह सिद्धार्थ क्षेत्री, अनिल ठाकुर आदि शामिल थे। 

यह भी पढ़ें- घोर लापरवाहीः हल्द्वानी के वार्ड 58 में तीन दिन से नहीं आ रहा पानी, प्यास बुझाने को मजबूर लोग