नेतृत्व का अकेलापन महसूस कराता है, मैं इससे गुजरा हूं: इन्फोसिस के सह-संस्थापक N R नारायण मूर्ति

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अहमदाबाद। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति ने रविवार को कहा कि नेतृत्व पूरी तरह अकेलापन महसूस कराता है और वह इससे गुजर चुके हैं। मूर्ति ने एक पुस्तक ‘आई डिड व्हॉट आई हैड टू डू’ का विमोचन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व सही काम करने और उन सैकड़ों और हजारों लोगों का विश्वास बढ़ाने के बारे में भी है जो मार्गदर्शन के लिए आपकी ओर देखते हैं।

ये भी पढ़ें - केरल के ‘नादकावु’ मॉडल अपनाएगा जम्मू कश्मीर

उद्योगपति मदन मोहंका की जीवनी ‘आई डिड व्हॉट आई हैड टू डू’ की लेखिका अंजना दत्त हैं। उन्होंने कहा, “जैसा कि वह कहते हैं कि नेतृत्व शीर्ष पर बिल्कुल अकेला महसूस करता है। मैं इससे गुजरा हूं और अब अब कल मैंने मदन को कहने सुना कि ‘नेतृत्व बहुत-बहुत अकेलापन महसूस करता है’ तो मैं मदन और अब (उनके बेटे) मेहुल, दोनों में यह महसूस कर सकता हूं।”

मदन मोहंका ने 1976 में टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड को स्थापित किया था और वह उसके चेयरमैन व कार्यकारी निदेशक हैं। उनके बेटे मेहुल कंपनी के प्रबंध निदेशक व समूह सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) हैं। 

ये भी पढ़ें - VIDEO: 'BAD' से बनी है बिहार की सरकार, अमित शाह ने मतलब भी बता दिया

संबंधित समाचार