MP: जबलपुर जिले में किया गया भूकंप का झटका महसूस, कोई हताहत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें - पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की काजीरंगा यात्रा के लिए कोष के दुरुपयोग के आरोपों की होगी ‘पड़ताल’ : असम सरकार

भारत मौसम विज्ञान विभाग के जबलपुर कार्यालय के प्रभारी बीजू जे जोसेफ ने को बताया कि भूकंप का झटका पूर्वाह्न 11 बजे आया और इसका केंद्र जबलपुर के पास पृथ्वी की सतह से 23 किलोमीटर की गहराई में था। उन्होंने कहा कि जबलपुर से सटे उमरिया जिले में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।

ये भी पढ़ें - अमृतपाल के सहयोगियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द करने में देरी, इस पहलू पर हो सकती है सीबीआई जांच

संबंधित समाचार