Amitabh Bachchan के साथ करेंगी काम Diana Penty, फिल्म 'सेक्शन 84' के निर्माताओं ने की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘सेक्शन 84’ के निर्माताओं ने सोमवार को घोषणा की कि इसमें अभिनेत्री डायना पेंटी भी काम करेंगी। अदालती मामले पर आधारित फिल्म का लेखन और निर्देशन रिभू दासगुप्ता कर रहे हैं जिन्होंने ‘तीन’ और ‘द गर्ल ऑन द ट्रेलर’ का भी निर्देशन किया है।

 डायना ने कहा कि उनके लिए अमिताभ बच्चन के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘सेक्शन 84’ मेरे लिए बहुत खास है। न केवल इसकी कहानी की वजह से, बल्कि इसलिए भी कि मुझे दिग्गज बच्चन साहब के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।’’ अमिताभ इससे पहले टीवी लघु श्रृंखला ‘‘युद्ध’’ और ‘‘तीन’’ में दासगुप्ता के साथ काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- PHOTOS : मस्तक पर तिलक, गले में हार...उज्जैन पहुंचीं रवीना टंडन ने किए महाकाल के दर्शन

संबंधित समाचार