UKPSC EXAM: जेई के साथ-साथ कई परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रद्द

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हरिद्वार, अमृत विचार। जेई भर्ती परीक्षा हाल ही में रद्द कर दी गई थी, और अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सहायक अभियंता (एई) परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। हरिद्वार पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि परीक्षा में नकल करने वाले नौ लोग हैं। इसके बाद आयोग ने मंगलवार को होने वाली परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। 

राज्य लोक सेवा आयोग (एसपीएससी) को 170 सहायक अभियंताओं की तलाश है। उन्होंने पिछले साल 23-27 अप्रैल के बीच लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम 18 नवंबर को जारी किए गए थे।1f20ecd5bc98a4b11eb12bce0da3425b

पटवारी-लेखपाल, जेई भर्ती में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एई भर्ती परीक्षा की भी जांच पड़ताल की। जांच के बाद पुलिस ने नौ ऐसे नकलची चिन्ह्ति किए जो कि पेपर लीक में शामिल थे। इनकी सूची मिलने के बाद आयोग ने मंगलवार को परीक्षा रद्द कर दी। इस भर्ती से आवास विभाग में एई के 15, ग्रामीण निर्माण विभाग में 25, सिंचाई विभाग में 47, लघु सिंचाई विभाग के आठ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 21, ऊर्जा विभाग के दो और लोक निर्माण विभाग के 43 पदों पर भर्ती की जानी थी।

 

 

संबंधित समाचार