हल्द्वानी: मंडल के पांच सिपाहियों को 'कांस्टेबल फर्स्ट अवार्ड'

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांस्टेबल फर्स्ट योजना के तहत इस बार मंडल से पांच सिपाहियों का चयन हुआ है। चयनित सभी सिपाहियों को आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे की ओर से नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। 
 

रुद्रपुर में तैनात हेड कॉन्स्टेबल दीपा रौथाण व कांस्टेबल राकेश कुमार को 23 मार्च 2023 को ड्यूटी के दौरान पैसों से भरा पर्स व एक मोबाइल मिला था। जिसे दीपा व राकेश कुमार ने पर्स स्वामी का पता लगाकर उसे लौटाया था। बागेश्वर में एसओजी में तैनात कॉन्स्टेबल संतोष राठौर ने बैजनाथ में एक महिला व बच्चे के हत्याकांड खुलासे में अहम भूमिका निभाई।

अल्मोड़ा साइबर सेल में तैनात कॉन्स्टेबल बलवंत प्रसाद ने साइबर ठगी की शिकार महिला के 99 हजार रुपये तत्काल वापस दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पिथौरागढ़ एसओजी में तैनात कॉन्स्टेबल जितेंद्र ने टॉवर लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई। चम्पावत सर्विलांस में तैनात कॉन्स्टेबल गिरीश चंद्र भट्ट ने इंस्ट्राग्राम के मदद से पांच माह से गुमशुदा किशोर को फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर कर परिजनों के सुपुर्द किया।


जिले से एक भी सिपाही का चयन नहीं
कांस्टेबल फर्स्ट योजना के लिए जिन पांच सिपाहियों का चयन हुआ है, उनमें जनपद ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा एक-एक सिपाही शामिल हैं। लेकिन जनपद नैनीताल से एक भी सिपाही को योजना में जगह नहीं मिली है।