नैनीताल: 4 मई को काठगोदाम से शुरू होगी आदि कैलाश की यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से इस बार खुद ही आदि कैलाश की यात्रा संचालित की जा रही है। इसके लिए अंतिम तैयारियां की जा रही हैं। यात्रा में इस बार नए नियम भी शामिल किए गए हैं।

इसमें तय किया गया है कि 8 दिन की आदि कैलाश यात्रा के तहत अगर आपदा, बारिश, रोड खराब होने की वजह से यदि यात्रा में अधिक दिन लगेंगे तो अतिरिक्त दिन का  खर्च कुमाऊं मंडल विकास निगम खुद वहन करेगा। इसके लिए यात्रियों से अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा।
 

अब तक यात्रा में प्रतिभाग करने के लिए 82 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करा लिया है। जानकारी देते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर ने बताया कि यात्रा की मार्केटिंग के लिए दिल्ली के राजीव चौक जैसी जगहों पर भी होर्डिंग लगवाए गए हैं। साथ ही वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से भी यात्रा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड से भी सावधान रहने की जरूरत है, इसीलिए निगम की वेबसाइट से ही यात्री अपना यात्रा टिकट जो कि 45000 रुपये का है, वह बुक करवाएं इसके अलावा उनसे अगर कोई अतिरिक्त धन की मांग करता है तो उसके खिलाफ शिकायत भी करें। उन्होंने कहा कि अगर किन्ही कारणों से 8 दिन के जगह यात्रा 10 या इससे अधिक दिनों में पूरी होती है तो अतिरिक्त दिनों का व्यय कुमाऊं मंडल विकास विकास निगम खुद वहन करेगा।

साथ ही रिफंड पॉलिसी में भी बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए पंजीकरण 1 दिन पहले तक हो सकता है। मालूम हो कि इस वर्ष आदि कैलाश यात्रा 4 मई से शुरू होने जा रही है। काठगोदाम से यह यात्रा पिथौरागढ़, धारचूला, गुंजी, बूंदी, चौकोरी और भीमताल होते हुए वापस काठगोदाम में संपन्न होगी।