कालाढूंगी : CM धामी बोले- हमारा किसी से कोई बैर भाव नहीं, लेकिन तुष्टिकरण बर्दाश्त नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

कालाढूंगी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को कालाढूंगी पहुंचे , जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हैलीपेड पर कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ देखने को मिली। इधर सीएम धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है और इस बार अब तक10 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कहा कि इस बार यात्रा का रिकार्ड टूटने की संभावना है।

वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनसंख्या असंतुलन को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। लैंड जिहाद को लेकर सख्ती बढ़ा दी जाएगी। किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कालाढूंगी के राजकीय इंटर कॉलेज में 95 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करने के बाद आयोजित आभार रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक हजार से ज्यादा जगह मजार बना दी गई हैं। जब खोद के देखा गया तो उसके नीचे किसी तरह के अवशेष नहीं मिले। ऐसे में प्रदेश में लैंड जिहाद को किसी भी कीमत में नहीं होने देंगे। तुष्टिकरण भी नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि हम लोग किसी के विरोधी नहीं हैं। लेकिन तुष्टिकरण नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद सीएम ने कालाढूंगी में निहाल नदी पर डबल लेन पुल, लदूवागाड़ झरने को पयर्टन स्थल विकसित करने, उप मंडी समिति की स्थापना, कोटाबाग में हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण आदि की घोषणा की।


  ...सुनिए क्या बोले सीएम धामी मीडिया से...

 

संबंधित समाचार