हल्द्वानी: फूड लाइसेंस के बिना फूड वैन चला रहे संचालकों के खिलाफ वाद दायर
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में कोर्ट के निर्देश जारी होने के बाद चेकिंग अभियान चलाया गया था। नैनीताल जिले में बिना फूड लाइसेन्स के धड़ल्ले से फूड वैन चला रहे 9 संचलोकों के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में वाद दायर हुआ है।
अभियान के अंतर्गत नैनीताल और हल्द्वानी में संचालित फूड वैन की चेकिंग की गई। 9 विक्रेताओं के खिलाफ खाद्य विभाग ने भी नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। लेकिन संतुष्ट करने वाला जवाब ना मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने विक्रेतों के खिलाफ वाद तैयार किया।
खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिन विक्रेताओं के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में वाद दायर हुआ है वह अपना पक्ष अब कोर्ट में रखेंगे।
