हल्द्वानी: शहर की सफाई में जुटा नगर निगम, जायजा लेने कभी भी पहुंच सकती टीम

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम ने स्वच्छता रैंकिंग की सुधार के लिए कमर कस ली है। नियमित रूप से शहर की सफाई व्यवस्था में नगर निगम के कर्मचारी लगे हुए है। दो शिफ्टों में सफाई व्यवस्था कराई जा रही है, जिससे शहर स्वच्छ और साफ सुथरा नजर आए। वहीं दूसरी ओर स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कभी भी दिल्ली से केंद्रीय टीम शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंच सकती है। 

नगर निगम सफाई की रैंकिंग पर कभी नंबर 1 पर नहीं पहुंच सका है। जबकि नगर निगम के पास पर्याप्त संसाधन, साधन और बजट होने के बावजूद अभी तक पिछड़ा हुआ है। लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी वार्डों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर वार्डों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त की गई है। वहीं शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर चौराहे तक नगर निगर के सफाई कर्मी साफ करने में जुटे हुए है।

इधर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में हल्द्वानी नगर निगम ने मुंह की खाई थी। लगातार दो वर्षों से हल्द्वानी सफाई में पिछड़ा रहा है। पिछले वर्ष 281वें स्थान पर रहा हल्द्वानी एक पायदान नीचे होकर 282वें स्थान पर आ गया है। 2020 में हल्द्वानी को 229वीं रैंक मिली थी। उत्तराखंड के आठ नगर निकायों में हल्द्वानी का छठा स्थान है। वहीं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि इस बार हल्द्वानी की रैंकिंग में सुधार करने का पूरा प्रयास है, सब कुछ ठीक रहा तो नगर निगम हद्वानी नंबर 1 पर आने की पूरी उम्मीद है।  

ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग कही न लगा दे पतीला
गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी पिछले 4 महीने से आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। अभी भी ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े के ढेर में लगी आग के चलते धुंए को उठता देखा जा सकता है। जिसके चलते गौलापार क्षेत्र की हवा प्रदूषित हो रही है। इसी के चलते कही नगर निगम की सफाई व्यवस्था में पतीला न लग जाए।   

संबंधित समाचार