जम्मू-कश्मीर: पुंछ में एक आतंकवादी ढ़ेर, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जम्मू। जम्मू कश्मीर पुछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना के सतर्क जवानों ने नाकामयाब करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया है जबकि दो को जिंदा गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिए को मार गिराया और उनमें से दो को पकड़ लिया, जिनमें से एक घायल हो गया।

ये भी पढ़ें - सिद्धरमैया का तंज- क्या ‘नंदिनी’ को हमसे चुराने की कोशिश कर रहे हैं PM मोदी?

बयान में कहा गया कि घुसपैठिये पीओजेके के निवासी थे और नशीले पदार्थों की तस्करी करने का संदेह था। उनके कब्जे से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

इससे पहले रक्षा सूत्रों ने कहा था कि 8-9 अप्रैल की दरम्यानी रात को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने एक समूह के लोगों की कुछ संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया। प्रवक्ता ने कहा, “ क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।” 

ये भी पढ़ें - दिल्ली पर्यटन विभाग अगले सप्ताह से लगाएगा बोगनवेलिया के फूलों की प्रदर्शनी

संबंधित समाचार