बरेली: एमबीबीएस के छात्रों ने बनाएं मनमोहक पोस्टर
बरेली, अमृत विचार : विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीबीएस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डाॅ. अशोक कुमार अग्रवाल और कुलपति डाॅ. लता अग्रवाल ने छात्रों द्वारा बनाए पोस्टर का अवलोकन किया और सराहना की। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डाॅ. दिग्विजय सिंह, डाॅ. शरद सेठ, डाॅ. अरुण सिंह, डाॅ. स्वाति, डा. रश्मि कत्याल, डाॅ. शालिनी चंद्रा, डाॅ. राकेश, डाॅ. मेधावी अग्रवाल, डाॅ. गौस अहमद और डाॅ. अपराजिता आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: निकाय चुनाव में ईवीएम बनाम बैलेट, 847763 वोटर ईवीएम और 487763 करेंगे बैलेट पेपर से मतदान
