हल्द्वानी: गड्ढे में मौत, सुबूत तलाशेंगे सीओ सिटी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नहर कवरिंग के लिए खोदे गए गड्ढे की वजह से हो गई थी महिला की मौत

ठेकेदारों और विभाग पर लापरवाही का आरोप, एसएसपी को दी शिकायत

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढूंगा में नहर कवरिंग के लिए खोदा गया गड्ढा एक महिला की मौत की वजह बन गया। इस मामले में मंगलवार को कुछ लोगों ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात की और संबंधित विभाग व ठेकेदारों पर कार्य में लावपरवाही का आरोप लगाते हुए मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। 

एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष नीमा भट्ट व सामाजिक कार्यकर्ता मन्नू गोस्वामी ने कहा, जल जीवन मिशन के तहत पिछले दो साल से चंबलपुल दमुवाढूंगा से चौपला चौराहे तक नहर कवरिंग का काम किया जा रहा है।

जिसके कभी जल संस्थान तो कभी सिंचाई विभाग कार्य कर रहा है और ठेकेदारों ने जगह-जगह गड्ढे खोद कर छोड़ दिए हैं। जिसके चलते बीती 9 अप्रैल को बिठौरिया नंबर 1 ईश्वर विहार फेज 2 निवासी 55 वर्षीय जानकी देवी की मौत हो गई। जिस वक्त यह घटना हुई जानकी अपने भतीजे के साथ बाइक से जा रही थीं और बाइक गड्ढे की चपेट में आ गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी को सौंपी है।