असम: AISF के जवान ने की अपने सहयोगी की गोली मारकर हत्या
तिनसुकिया (असम)। असम के तिनसुकिया जिले में असम औद्योगिक सुरक्षा बल (एआईएसएफ) के शिविर में एक जवान ने अपने सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार किसी कारण एआईएसएफ के दो जवानों के बीच बहस हो गई, जिसके परिणमस्वरूप यह घटना हुई।
ये भी पढ़ें - कोर्ट ने धन शोधन मामले में राकांपा नेता हसन मुश्रीफ की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह घटना डिगबोई औद्योगिक शहर के मुलियाबाड़ी शिविर में हुई। उदेश मांझी ने अपनी सर्विस राइफल से अपने सहयोगी बिमल ओरंग पर गोली चला दी। ओरंग की मौके पर ही मौत हो गई। ’’ पुलिस ने उदेश माझी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के सिलसिले में आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें - पंजाब को नशा मुक्त करने का वायदा भूली आप सरकार: जयवीर शेरगिल
