हल्द्वानी: नोटों की गड्डी लेकर स्मैक खरीदने निकला तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के पास से 50 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की

बरेली और बनभूलपुरा थानाक्षेत्र से खरीद कर महंगे दाम पर बेचता था स्मैक

हल्द्वानी, अमृत विचार। बैग में स्मैक और जेब में नोटों की गड्डी लेकर और स्मैक खरीदने निकला स्मैक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के पास से न सिर्फ 1 लाख रुपए से अधिक कीमत की स्मैक, बल्कि खरीदारी के लिए रखे 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। आरोपी लंबे समय से इस धंधे में लिप्त था। 

बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक, एसआई शंकर नयाल, कांस्टेबल मुन्ना सिंह व कांस्टेबल दिलशाद अहमद के साथ गश्त पर निकले थे। नूरी मस्जिद असलम आटा चक्की के पास से एक व्यक्ति को पुलिस को अपनी ओर आता दिखाई दिया, लेकिन जैसे ही व्यक्ति की नजर बावर्दी पुलिस पर पड़ी तो उसने दौड़ लगा दी।

उक्त व्यक्ति ने कंधे पर लटके बैग को फेंकने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। जामा तलाशी ली गई तो युवक के पास से 5-5 सौ नोटों की एक गड्डी (50 हजार रुपए) मिली और जब बैग खंगाला गया तो उसके अंदर से 51.10 ग्राम स्मैक मिली।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपना नाम रहमान मेडिकल वाली गली नूरी मस्जिद बनभूलपुरा निवासी आसिफ बताया। आसिफ ने बताया कि वह बरामद स्मैक भोजीपुरा बरेली निवासी नदीम से खरीदी है। आज और स्मैक खरीदने के लिए 50 हजार रुपए लेकर आया था। उसने बताया कि वह पिछले 6 माह से पहाड़ से आने-जाने वाले व्यक्तियों को ऊंचे दामों में स्मैक बेच रहा था।