रामनगर: उपपा कल मनाएगी लोकतंत्र बचाओ दिवस
रामनगर, अमृत विचार। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनायेगी।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव ,राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने बताया कि कौसानी में 7-8-9 अप्रैल को विभिन्न संगठनों की संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया। उत्तराखंड सहित विभिन्न संगठनों का मानना है कि केंद्र में मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार संविधान उलट काम कर रही है तथा अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात ध्यानी ने प्रदेश के अमन पसंद लोगों ,सामाजिक-राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों से अपील की है कि संविधान बचेगा तभी लोकतंत्र रहेगा, उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर को उनकी पुण्य जयंती पर संविधान एवं लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोग अपनी अपनी जगहों पर बाबासाहेब द्वारा निर्मित संविधान को बचाने का संकल्प लें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
