प्रशासन ने श्रीनगर में जामिया मस्जिद पर ‘जुमातुल विदा’ की नमाज अदा करने की नहीं दी अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

श्रीनगर। स्थानीय प्रशासन ने यहां जामिया मस्जिद में रमजान के आखिरी जुमे पर ‘जुमातुल विदा’ की सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी है। शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित मस्जिद के प्रबंध निकाय अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद ने एक बयान में कहा कि जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को सुबह दरगाह का दौरा किया और प्रबंधन से दरवाजे पर ताला लगाने को कहा क्योंकि प्रशासन ने फैसला किया कि मस्जिद में ‘जुमातुल विदा’ की नमाज की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बयान के अनुसार, औकाफ ने अधिकारियों के इस कदम का कड़ा विरोध किया। इस कदम से लाखों मुसलमानों को भारी परेशानी होगी जो परंपरागत रूप से घाटी के सभी हिस्सों से जामिया मस्जिद में रमजान के आखिरी जुमे को, नमाज अदा करने के लिए यहां आते हैं क्योंकि आखिरी जुमे का बेहद खास महत्व होता है। अधिकारियों ने पिछले महीने मस्जिद में ‘शब-ए-बारात’ की सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति भी नहीं दी थी। 

ये भी पढे़ं- सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मिलेगा पूरा सम्मान-एसडीएम 

 

संबंधित समाचार