सुलतानपुर: शिक्षिका की कार से दो छात्राएं चोटिल, बाल-बाल बचे मासूम व कार चालक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जयसिंहपुर, सुलतानपुर/अमृत विचार। चालक के साथ कार से स्कूल जा रही शिक्षिका के कार के सामने अचानक दो छात्राएं आ जाने से कार चालक ने संतुलन खो दिया। अनियंत्रित कार सड़क से नीचे उतर गई। कार की चपेट में आने से जहां दोनों छात्राएं चोटिल हो गई, वहीं कार में बैठी शिक्षिका भी चोटिल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को सीएचसी भेजा। वहीं, सूचना पर पहुंचे शिक्षिका के परिजन प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला मुख्यालय ले गए।

शिक्षा क्षेत्र जयसिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय विरैता पाल्हीपुर ज्ञानपुर में तैनात शिक्षिका आरती शुक्ला शनिवार को जिला मुख्यालय से कार चालक राज नारायण के साथ अपनी दो वर्षीय पुत्री अंशिका को लेकर टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने स्कूल जा रही थी। सुबह करीब आठ बजे जैसे ही वह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चैकी अंतर्गत टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के हरिहरपुर गांव के मोड़ के समीप पहुंची तभी अचानक स्कूल जा रही दो छात्राएं सामने आ गई। 

छात्राओं को बचाने के चक्कर में चालक ने अपना संतुलन खो दिया। कार अनियंत्रित होकर राजमार्ग के किनारे उतर गई। कार की चपेट में आने से प्रिया गुप्ता (17) पुत्री सभाजीत गुप्ता, सपना (16) कपिल देव चोटिल हो गई। वहीं, कार सवार शिक्षिका भी चोटिल हो गई। गनीमत रही कि दो वर्षीय मासूम बच्ची व चालक बाल बाल बच गए। 

सूचना पर पहुंचे सेमरी बाजार पुलिस चैकी इंचार्ज ने घायल छात्राओं को सीएचसी जयसिंहपुर भेजा। सूचना पर पहुंचे शिक्षिका के परिजन शिक्षिका का स्थानीय बाजार में प्राथमिक उपचार करवा जिला मुख्यालय ले गए। प्रिया को परिजन बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। सेमरी बाजार पुलिस चैकी इंचार्ज कृष्ण चंद यादव ने बताया कि कार कब्जे में है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: दलित किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद

संबंधित समाचार