हरिद्वार: दरोगा साहब पकड़े गए 20 हजार की घूस लेते, धोखाधड़ी के मामले की कर रहे थे जांच

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

 हरिद्वार, अमृत विचार। खाकी का शर्मसार होना नया नहीं है, आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है, एक बार फिर हरिद्वार जिले में तैनात दरोगा ने पुलिस विभाग की शाख पर बट्टा लगाया है। 

 दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात है। बताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा ने 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से 20 हजार की घूस मांगी थी। शिकायत की पुष्टि होने पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और आरोपी दरोगा को रिश्वत की रकम के साथ धर दबोचा।

मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा इसी कोतवाली में तैनात है। जानकारी के अनुसार इंद्रजीत राणा धोखाधड़ी के एक मामले की जांच कर रहा था।

इसी दौरान उसने 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की घूस मांगी। मामले की शिकायत देहरादून विजिलेंस तक पहुंची तो विजिलेंस की टीम देहरादून से हरिद्वार पहुंच गई और आरोपी इंद्रजीत सिंह राणा को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित समाचार