Haldwani News: नल से पानी पीना गुनाह, पिता-पुत्री को पीटा, सिर पर लगे दर्जनों टांके, मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में पड़ोसी के नल से पानी पीना विवाद की वजह बन गया। पानी पीने से नाराज लोगों ने पिता व उसकी दो पुत्रियों पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया।

घटना में पिता व एक पुत्री बुरी तरह लहूलुहान हो गए, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर सौंपी है। 

काबुल का बगीचा बनभूलपुरा निवासी नन्हे (50) पेशे से मजदूर हैं और यहां अपनी तीन बेटियों व पत्नी के साथ रहता है। बताया जाता है कि रविवार रात करीब आठ बजे बेटी निदा एक लड़की के साथ कपड़े खरीदने के लिए घर के पास स्थित दुकान पर गई थी। तभी साथ गई लड़की को प्यास लग गई और वह घर के पड़ोस में ही स्थित एक घर के बाहर लगे नल से पानी पीने लगी। 

आरोप है कि इसी बीच घर से एक महिला निकल आई और उसने पानी पीने पर अपशब्द बोलना शुरू कर दिया, जिसका निदा ने विरोध किया। इसी बीच महिला का पति मौके पर पहुंच गया और उसने निदा को थप्पड़ जड़ दिया। 

जानकारी पर निदा के पिता नन्हे अपनी दूसरी बेटी नेहा के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद महिला का पति अपने साथ 10 से 15 लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गया और लोहे की रॉड और डंडों से पिता-पुत्रियों पर हमला कर दिया। 

इस हमले में नन्हे और नेहा के सिर फट गए। सुशीला तिवारी अस्पताल में नन्हे के सिर पर 6 और नेहा के सिर पर 15 टांके लगाए गए। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर और मेडिकल सौंपे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः UOU में क्षेत्रीय भाषाओं में रुचि नहीं दिखा रहे विद्यार्थी...कुमाऊंनी, गढ़वाली, नेपाली भाषा में प्रवेश न के बराबर