जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में विस्फोट, एक मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जम्मू। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक घर में रहस्यमयी तरीके से हुए विस्फोट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला है कि सिबंल गांव के मोहम्म्द अब्बास नाइक के घर की रसोई में रहस्यमयी तरीके से धमाका हो गया।

ये भी पढ़ें - MP: शहडोल में मालगाड़ी दूसरी ट्रेन से टकराने के बाद पटरी से उतरी, एक कर्मचारी की मौत, पांच घायल

उन्होंने कहा विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों भाई जंगल में मोर्चेला (गुच्छी) लेने के लिए गए थे। वहां उन्हें एक जंग लगी रॉड के जैसी कोई वस्तु मिली, जिसे वे घर लेकर आए और रसोई में गर्म करते समय विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।

ये भी पढ़ें - आप कहां से आते हैं यह मायने नहीं रखता, कहां पहुंचते हैं यह अहम है: मिस इंडिया वर्ल्ड नंदिनी गुप्ता

संबंधित समाचार