कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने बदला बोम्मई के खिलाफ उम्मीदवार, किए तीन और प्रत्याशी घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को चार और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें यासिर अहमद खान पठान का नाम भी शामिल हैं जिन्हें मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले मोहम्मद यूसफ सवानूर को टिकट दिया था। अब सवानूर के स्थान पर पठान को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

ये भी पढ़ें - झारखंड: पलामू में दो माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण 

कांग्रेस के उम्मीदवारों की इस पांचवीं सूची में पठान के अलावा तीन और नाम भी शामिल हैं। मुलबागल से बी सी मुद्दूगंगाधर, केआर पुरा से डीके मोहन और पुलकेशीनगर से एसी श्रीनिवास को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस अब तक कुल 219 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। अब उसे और पांच सीट पर उम्मीदवार घोषित करना शेष रह गया है। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी।

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु: दलित ईसाइयों को मिलेगा अनुसूचित जाति का लाभ, विधानसभा में प्रस्ताव पारित

संबंधित समाचार