हल्द्वानी: भिक्षा मांगने वाले हाथों तक पहुंचा शिक्षा का उजियारा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

ऑपरेशन मुक्ति के तहत पुलिस ने बड़े पैमाने पर चलाया अभियान

119 बच्चों को चिह्नित कर 62 बच्चों का कराया स्कूल में दाखिला

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने जिले में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। भिक्षा मांगने वाले हाथों तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाया और 119 बच्चों को चिह्नित कर 62 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया। 

बता दें ये अभियान पूरे प्रदेश में 1 मार्च से 2 माह के लिए चलाया जा रहा है। जिसके तहत एएचटीयू प्रभारी ललिता पाण्डेय के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम ने हल्द्वानी, मुखानी और लालकुआं में “भिक्षा नहीं शिक्षा दें“ थीम पर जन जागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। मुक्ति टीम नैनीताल ने अब तक कुल 119 बच्चो को चिन्हित कर 62 बच्चों को जनपद के विभिन्न स्कूलों, जिनमें 24 बच्चे प्राइवेट विद्यालयों तथा 38 बच्चों का सरकारी विद्यालयों में दाखिला कराया।

ये बच्चे प्राथमिक विद्यालय लालकुआं, रा.उ.मा.वि. देवलचौड़, रा.प्रा.वि. देवलचौड़, रा.इ.का. फूलचौड़, आइडियल पब्लिक स्कूल जीतपुर नेगी, प्रा.वि. चौकबाजार, प्राइमरी पाठशाला क्षमता योग आश्रम, प्रा.पा. रेलवे बाजार व रेनबो पब्लिक स्कूल मुखानी में पढ़ रहे हैं।

डा. लीलाधर भट्ट अध्यक्ष मैमोरियल कल्याण समिति समेत अन्य समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से स्कूलों में दाखिला कराए गए बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी, शूज, यूनिफार्म आदि वितरित किये जा रहे हैं। पुलिस टीम में एसआई गुरविन्दर कौर, हे. का. रेखा अधिकारी, आनन्दी सती, का. हरजीत सिंह, मोहन किरोला, किशन सिंह, ममता कश्यप, बीना त्रिकोटी, दीपा सामन्त थे।