Rudrapur News: राजा कॉलोनी में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पहले भी कर चुका है आत्महत्या का प्रयास
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप की राजा कॉलोनी निवासी एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह जवान बेटे को फंदे पर लटका देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ट्रांजिट कैंप की राजा कॉलोनी के रहने वाले छेदालाल पिछले कुछ माह से लकवाग्रस्त हैं और किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करता है। बताया जा रहा है कि छेदालाल के तीन बेटे हैं। जिनमें 22 वर्षीय प्रिंस बाबू सबसे छोटा है और लकवाग्रस्त पिता की सेवा के लिए हमेशा घर पर ही रहता था।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को परिवार खाकर सोने चला गया। गुरुवार की सुबह जब प्रिंस बाहर नहीं निकला तो परिजनों को चिंता होने लगी और दरवाजा खोलने का प्रयास किया। मगर, दरवाजा अंदर से बंद था, जब खिड़की से देखा तो पाया कि प्रिंस ने पंखे की कुंडी में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले भी युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। मगर परिवार के लोगों ने बचा लिया और युवक को काफी समझाया था। कुछ लोगों का कहना था कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी वजह से वह काफी दिनों से मानसिक अवसाद से गुजर रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
