हल्द्वानी: 35 हजार से अधिक आबादी पर पानी का संकट

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दमुवाढूंगा और गौजाजाली की कई कॉलोनियों में नहीं आ रहा पानी 

दमुवाढूंगा और गौजाजाली क्षेत्र में ट्यूबवेल खराब हुए 10 दिन से अधिक बीते

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढूंगा के फॉरेस्ट चौकी, कुमाऊं कॉलोनी, संगम विहार, शिवपुरी, मित्रपुरम और चौफुला के साथ ही गौला गेट, शिवालिक विहार, हरिपुर गंगू, नारायणपुर, मंडी और हिम्मतपुर मल्ला, खेड़ा की लगभग 35 हजार की आबादी और गौजाजाली, गणपति विहार फेस 1, फेस 2, जोशी विहार, आम का बगीचा, चौधरी कॉलोनी की लगभग 1.5 हजार की आबादी को पानी नहीं मिल रहा है।

दमुवाढूंगा में एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बावजूद ट्यूबवेल और लीकेज को ठीक नहीं किया गया है इसी तरह गौजाजाली क्षेत्र में भी 10 दिन बीतने के बावजूद ट्यूबवेल रिपेयर नहीं किया गया है।

 
गौजाजाली क्षेत्र के लोगों से बातचीत - 

आम का बगीचा कॉलोनी में 15 दिन से अधिक बीतने के बाद भी 30 घरों में पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार अनुरोध करने के बाद भी न तो लीकेज ठीक किया गया और न ही ट्यूबवेल रिपेयर किया गया। - इस्तफा हुसैन, आम का बगीचा निवासी

पानी नहीं आने से स्कूली बच्चों को बहुत दिक्कतें हो रही हैं। गर्मियों में  बच्चों के कपड़े धोने और नहाने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है लेकिन जल संस्थान लोगों की जरूरतें ही पूरी नहीं कर पा रहा है। - स्वाति गुप्ता, चौधरी कॉलोनी निवासी 

पानी नहीं आने के कारण दुकान के लिए प्रतिदिन पानी का कैंफर खरीदना पड़ रहा है। 10 लीटर के कैंफर की कीमत 25 - 30 रुपए है जिस कारण सभी स्थानीय दुकानदारों की जेब पर असर पड़ रहा है। - जावेद सिद्दीकी, दुकानदार 


पार्षद रवि जोशी ने बताया कि मल्ला गोरखपुर में शुक्रवार की सुबह भी 150 से अधिक घरों में मटमैला पानी आया। उन्होंने बताया कि बीते बृहस्पतिवार को भी लोगों के घरों में मटमैला पानी आया था जिसकी शिकायत जल संस्थान के अधिकारियों को दी थी लेकिन इसके बावजूद भी शुक्रवार को लोगों के घरों में गंदा पानी आया। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभाग के कार्यालय में जाकर प्रदर्शन करेंगे। 

 

संबंधित समाचार