Hadh Kar Di Aapne में रानी मुखर्जी नहीं बल्कि महिमा चैधरी को किया जाना था कास्ट, अब रीमेक बनायेंगे मनोज अग्रवाल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक मनोज अग्रवाल फिल्म 'हद कर दी आपने' का रीमेक बनाने जा रहे हैं। मनोज अग्रवाल ने वर्ष 2000 में गोविंदा और रानी मुखर्जी को लेकर 'हद कर दी आपने' बनायी थी। फिल्म निर्देशक मनोज अग्रवाल अब 'हद कर दी आपने' का रीमेक बनाने जा रहे हैं। 

मनोज अग्रवाल ने बताया कि फिल्म 'हद कर दी आपने' में गोविंदा के अपोजिट रानी मुखर्जी को नहीं बल्कि महिमा चैधरी को कास्ट किया जाना था। फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद महिमा थीं लेकिन उनके बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।

 जिसके बाद रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया। मनोज अग्रवाल ने बताया कि फिल्म 'हद कर दी आपने' का रीमेक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्क्रिप्ट लिख ली है। रीमेक सीन-बाय-सीन कॉपी नहीं होंगे। इस फिल्म में किरदार भी अलग होंगे लेकिन फिल्म का सार वही होगा।

ये भी पढ़ें:- Commando 4’ में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगी अदा शर्मा, बोलीं- मैं फिर से निभाऊंगी भावना रेड्डी की भूमिका

संबंधित समाचार