‘Commando 4’ में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगी अदा शर्मा, बोलीं- मैं फिर से निभाऊंगी भावना रेड्डी की भूमिका

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म ‘कमांडो 4’ में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगी। अदा शर्मा इन दिनों कमांडो 4 में काम कर रही है। 

अदा शर्मा का कहना है कि वर्दी में एक महिला का किरदार निभाना उन्हें हमेशा से आकर्षित करता रहा है। अदा शर्मा ने कहा, जब आप एक भूमिका के लिए पुलिस की वर्दी पहनते हैं तो आप जिम्मेदारी की भावना महसूस करते हैं। 

मैं फिर से भावना रेड्डी की भूमिका निभाऊंगी। वही किरदार और दोगुनी मस्ती और दोगुना एक्शन। भावना रेड्डी में व्यंग्यात्मक हास्य का अपना ब्रांड भी होगा। अदा शर्मा अपने आनेवाली फिल्म ‘कमांडो 4’ के लिए ‘बनाना डाइट’ को अपना रही है। अदा शर्मा सच्ची घटनाओं पर आधारित हिंदी फिल्म 'द केरल स्टोरी' में भी नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें:- जलवायु संकट से निपटने में दुनिया की सफलता आंशिक रूप से भारत के फैसलों पर निर्भर: Donald Lu

संबंधित समाचार