नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म Jogira Sara Ra Ra का पहला गाना टॉर्चर रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म Jogira Sara Ra Ra का पहला गाना टॉर्चर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म जोगीरा सारा रा रा का पहला गाना टॉर्चर रिलीज हो गया है। कुशन नंदी द्वारा निर्देशित फिल्म जोगीरा सारा रा रा में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की मुख्य भूमिका है।

Untitled 8

फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। फिल्म में नवाज एक जुगाड़ू के रोल में है और उनके कैरेक्टर का नाम जोगी प्रताप है। 'जोगिरा सारा रारा' का पहला गाना 'टॉर्चर' रिलीज हो गया है।

https://www.instagram.com/p/CrVjvGJhnu0/

इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा नजर डांस करते नजर आ रहे हैं। ‘जोगीरा सारा रा रा’ 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें:- जलवायु संकट से निपटने में दुनिया की सफलता आंशिक रूप से भारत के फैसलों पर निर्भर: Donald Lu