बरेली: अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान, मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मौत होने से परिवार में कोहराम मचा गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना देवरनियां निवासी रामकिशन ने बताया कि उसके ससुर रामप्रकाश गुरुवार को दवा लेने जा रहे थे, जैसे ही वह जाधवपुर के पास पहुंचे तो उन्हें तेज गति से आ रहे टेंपो ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं दूसरी घटना में थाना देवरनियां के रिछा निवासी अयूब के चचेरे भाई अलीम ने बताया कि अयूब अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में से लौट रहे थे, इस दौरान उनकी देवरनियां कटर्रा के बीच में वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रसव के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
