राहुल गांधी आज कर्नाटक में बसव जयंती पर बसवेश्वर को श्रद्धांजलि देंगे
बेंगलुरु। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को 12वीं शताब्दी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर को बसव जयंती पर कुदाल संगम जाकर श्रद्धांजलि देंगे और अपनी दो दिवसीय कर्नाटक यात्रा शुरू करेंगे। बसवेश्वर की जयंती को बसव जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कुदाल संगम में अंतिम सांस ली थी। पूर्व कांग्रेस प्रमुख गांधी दिल्ली से हुब्बल्ली पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से कुदाल संगम जाएंगे, जहां वह संगमनाथ मंदिर और एक्य लिंग के दर्शन करेंगे।
Guru Basavanna ji’s life personified brotherhood & compassion. He worked tirelessly for justice & dignity for all. His teachings lie at the foundation of our democracy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2023
Humble tributes to him. Honoured to be visiting Kudala Sangama on this sacred occasion of Basava Jayanti. pic.twitter.com/YJgVhbPr8v
बागलकोट जिले में कृष्णा और मालाप्रभा नदियों के संगम पर स्थित कुदाल संगम एक तीर्थस्थल है। एक्य मंतपा या लिंगायत समुदाय के संस्थापक बसवेश्वर की पवित्र समाधि एक लिंग के साथ यहां स्थित है। बसवेश्वर को बसवन्ना के नाम से जाना जाता है। कुदाल संगम चालुक्य-शैली के संगमेश्वर मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है।
यह माना जाता है कि बसवन्ना ने यहां भगवान शिव की पूजा की थी। मीडिया के साथ साझा किए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार गांधी इसके बाद बसव मंतपा में उत्सव समिति द्वारा आयोजित बसव जयंती समारोह में भाग लेंगे और कुदाल संगम दसोहा भवन में प्रसाद (दोपहर का भोजन) ग्रहण करेंगे। राहुल की इस यात्रा को कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय तक कांग्रेस की पहुंच बढ़ाने की पार्टी की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
लिंगायत एक प्रभावशाली समुदाय है और वह कुल जनसंख्या का 17 प्रतिशत है। उसे सत्तारूढ़ भाजपा का वोटबैंक माना जाता है। राहुल इसके बाद विजयपुरा रवाना होंगे जहां वह शाम को एक रोडशो करेंगे। वह शिवाजी सर्किल में लोगों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमवार दोपहर बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे। बाद में वह गडग में युवा संवाद में हिस्सा लेंगे और हंगल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। एक सप्ताह के भीतर राहुल की कर्नाटक की यह दूसरी यात्रा होगी। वह 16 अप्रैल को जय भारत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलार पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें : डॉक्टर से अपहरण के बाद 30 लाख रुपये वसूलने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
