आजमगढ़ : बच्ची को चुराकर भाग रहे युवक को गाँव वालों ने पकड़ा, और फिर पुलिस के हवाले कर दिया

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के युसूफपुर खानपुर गांव स्थित ननिहाल में घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची को एक अधेड़ उठा कर भागने लगा। बच्ची की माँ ने छत से सारी कवायद देखा तो शोर मचाया। जिस पर ग्रामीणों ने बच्ची को चोरी कर भाग रहे अधेड़ का पीछा करना शुरू किया और लगभग पाँच सौ मीटर की दूरी पर उसे पकड़ लिया। बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद पुलिस को बुला कर 'बच्चा चोर को' उनके हवाले कर दिया।

सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापारा गाँव निवासी शाह आलम की पत्नी अपने चार साल की बच्ची फातिमा को लेकर ईद मनाने के लिए अपने मायके फूलपुर कोतवाली के युसूफपुर खानपुर गाँव गई थी। शनिवार को दिन में करीब 11 बजे फातिमा ननिहाल में घर के सामने चबूतरे पर खेल रही थी। इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहा अधेड़ व्यक्ति बालिका को उठाया और उसका मुँह दबाकर भागने लगा। संयोग था कि मकान की छत पर खड़ी फातिमा की माँ मौजूद थी और उसने पूरा घटनाक्रम देख लिया। फातिमा की माँ ने शोर मचाया तो परिवार व गाँव के लोग बच्ची की चोरी कर भाग रहे युवक का पीछा कर चोर को पकड़ लिया।

मौके से लगभग पाँच सौ मीटर दूरी पर स्थित एक ईंट के भट्ठे के पास लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके कब्जे से बच्ची को छीनने के बाद उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी, और इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पकड़े गए युवक को अपनी कस्टडी में ले लिया। तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के कब्जे से मिले बैग में दो बोतलों में रखे ज्वलनशील तरल पदार्थ, कोयला, मोर पंख, चाकू तथा अन्य सामान बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पुलिस जुटी है।

ये भी पढ़ें - आगरा : आश्रय पालना में रात 11 बजे पहुँची पहली लावारिस बच्ची

संबंधित समाचार