सेना ने किया जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में ‘सरपंच सम्मेलन’ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जम्मू। सेना ने स्थानीय नेताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में ‘सरपंच सम्मेलन’ का आयोजन किया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन में 22 गांवों के नेता शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे कार्यक्रम उन इलाकों में खातसौर पर प्रभावी होते हैं जहां पर स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच अविश्वास का भाव अधिक होता है।

ये भी पढ़ें - झारखंड: आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

तटस्थ ग्रामीण नेताओं को शामिल कर सेना संबंध बनाने और जमीनी सुरक्षा हालात पर नजर रखने में सफल हुई है।’’ प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का एक लाभ यह है कि सेना स्थानीय नजरिये से सुरक्षा खतरों की जानकारी प्राप्त कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘गांव के नेता अकसर आतंकवादी समूहों की गतिविधियों की जानकारी देने में सक्षम होते हैं और साथ ही घुसपैठ और तस्करी जैसे मामलों की सूचना दे सकते हैं। ये सूचनाएं हमलों को रोकने और आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने में अहम हो सकते हैं।’’

ये भी पढ़ें - असम: अमृतपाल पहुंचा डिब्रूगढ़ जेल, कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया विशेष कोठरी में 

संबंधित समाचार