टिहरी गढ़वाल: कार के अंदर शव मिलने से मचा हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

टिहरी गढ़वाल, अमृत विचार। ऋषिकेश के कपड़ा व्यापारी का पुत्र टिहरी गढ़वाल स्थित धौलापाणी के पास कार के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा मिला है। परिजनों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश युवक को श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया है।

थानाध्यक्ष नदीम अहतर ने बताया कि आदर्श नगर निवासी ऋषिकेश के कपड़ा और टाइल्स व्यापारी राजीव सिंघल का पुत्र यस सिंघल (27) सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर से सहारनपुर जाने को कहकर निकला था। उसके कुछ देर बाद ही उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। कई देर तक मोबाइल बंद मिलने से चिंतित परिजनों ने उसके मोबाइल की लोकेशन चेक की तो वह नरेंद्रनगर के आसपास मिली। परिजन उसे तलाशते हुए धौलापाणी पहुंचे तो वहां यस अपनी कार के भीतर संदिग्ध अवस्था में बेहोश पड़ा मिला। 

युवक को नरेंद्रनगर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में उल्टी कर रखी थी, जिससे उसकी मौत जहर पीने के कारण हो सकती है। हालांकि वहां जहर संबंधी कोई सामग्री नहीं मिली। कार में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि घर में यस का कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था। उसकी पत्नी भी इन दिनों मायके गई हुई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। इस मामले में परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

 

संबंधित समाचार