हल्द्वानी: बस के नीचे आई स्कूटी, चालक बस समेत फरार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कोतवाली के सामने हुई घटना, बाल-बाल बचा स्कूटी सवार

स्कूटी सवार ने कई बार पकड़ा, लेकिन भाग निकला चालक

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंगलवार दोपहर कोतवाली के सामने एक प्राइवेट चालक ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया और भाग खड़ा हुआ। स्कूटी सवार ने चालक को कई बार पकड़ा और पीटा भी, लेकिन बस चालक बस समेत भाग निकला। 

ये घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे है। बताया गया कि नैनीताल डिस्ट्रिक कॉपरेटिव बैंक की ओर से एक प्राइवेट बस बेस अस्पताल की ओर जा रही थी। कोतवाली के सामने बस और स्कूटी की साइड से टक्कर हो गई। जिसके बाद स्कूटी बस के नीचे आ गई, लेकिन सवार बाल-बाल बच गया।

उसने बस के नीचे से स्कूटी निकाली और स्कूटी के निकलते ही बस चालक वाहन समेत भाग खड़ा हुआ। बस अड्डे के सामने यातायात अधिक होने की वजह से बस फंस गई। स्कूटी सवार ने उसे पकड़ा, लेकिन बस चालक फिर भाग निकला और कालू सिद्ध तिराहे के सामने यातायात की वजह से बस फिर फंस गई। पीछे लगे स्कूटी चालक ने उसे पकड़ा और कई थप्पड़ जड़ दिए, लेकिन वह फिर भाग निकला और हाथ नहीं आया।