रस्किन बांड की नयी किताब साठ की उम्र के बाद जिंदगी जीना सिखाएगी

रस्किन बांड की नयी किताब साठ की उम्र के बाद जिंदगी जीना सिखाएगी

नई दिल्ली। साठ की उम्र के बाद लोगों को वरिष्ठ नागरिक या बुजुर्ग कहा जाने लगता है, लेकिन जानेमाने लेखक रस्किन बांड अपनी अगली किताब में बताएंगे कि किस तरह इस आयु के बाद भी जिंदगी का अच्छे से अच्छा वक्त बिताया जा सकता है। विशेष रूप से बच्चों के बीच लोकप्रिय रस्किन बांड आगामी 19 मई को 89वां जन्मदिन मनाएंगे और इस मौके पर उनकी किताब ‘द गोल्डन ईयर्स आएगी। प्रकाशक हार्पर कॉलिन्स इंडिया ने यह घोषणा की।

लेखक ने एक बयान में कहा, यह किताब मैंने अपने जैसे उन लोगों के लिए लिखी है जो अब पेड़ों पर नहीं चढ़ सकते, आसमान में हैरतअंगेज कारनामे नहीं कर सकते। लेकिन ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो हम कर सकते हैं और यह किताब इनमें से कुछ के बारे में बताएगी। उन्होंने कहा कि थोड़ा ध्यान दिया जाए और समर्पण तथा प्यार से काम किया जाए तो ये साल कई बार जिंदगी के सबसे खूबसूरत साल होते हैं।

ये भी पढ़ें : ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक घायल