ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में मंगलवार को एक ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर देवरी गांव के पास दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे हुई। उन्होंने कहा कि दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पांडेय ने कहा कि इस हादसे में तीन लोग घायल भी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढे़ं- आबकारी नीति घोटाला: CBI ने सिसोदिया के खिलाफ पूरक आरोप पत्र किया दायर

 

संबंधित समाचार