बाराबंकी : एएसपी ने पूछा बाजार में गांजे का क्या भाव है
चार को गिरफ्तार कर की 20 किलो की बरामदगी
बाराबंकी, अमृत विचार। लोनी कटरा थाने की पुलिस ने 020 किलो गांजा बरामद कर 4 लोगों की गिरफ्तारी बुधवार को की। इस उपलब्धि को बताने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने पत्रकारों से सवाल किया है कि बाजार में गांजे का क्या भाव है । फिर खुद जवाब दिया कि पांच लाख रुपए मान लो।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोनी कटरा थाने के पुलिस ने बुधवार को कौशिक मिश्र पुत्र संजय मिश्र निवासी चंडी खेड़ा मजरे त्रिवेदीगंज, सत्यम राजपूत पुत्र स्वर्गीय केशव प्रसाद निवासी नरेंद्रपुर मदरहा, दिनेश प्रताप सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह निवासी फिरोजाबाद तथा इंद्र बहादुर सिंह पुत्र अंशु सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह निवासी हसनपुर थाना लोनी कटरा को दहिला मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया है।
जिन लोगों के पास से 19 किलो 900 ग्राम गांजा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अभियुक्त कौशिक मिश्र गिरोह का सरगना है। वहां अपने साथियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ और अन्य प्रांतों से अवैध गांजा मंगवा ता है इसके उपरांत अपने साथियों के साथ मिलकर लखनऊ बाराबंकी अयोध्या आज जिलों में सप्लाई करता है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गांजा कहां से लाते थे और किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : अधिकारी बन खाते से निकाल लिए 14881,साइबर सेल ने वापस कराया
