अयोध्या : अधिकारी बन खाते से निकाल लिए 14881,साइबर सेल ने वापस कराया

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स से निजी पेमेंट बैंक का अधिकारी बन फोन कर फोनपे वेरिफिकेशन के नाम पर लगभग चार माह पूर्व खाते से 14881 रुपये निकाल लिए। शिकायत के बाद जिले की साइबर सेल ने रकम वापस करवा दी। साथ ही ऑनलाइन फ्राड से बचने के लिए हिदायत जारी की है।  

दरअसल हैदरगंज थाना क्षेत्र के थरियांकला निवासी अभिषेक कुमार ने 29 दिसंबर 2022 को एसएसपी मुनिराज जी को शिकायत दी थी कि एक शख्स ने खुद को एयरटेल पेमेंट बैंक का अधिकारी बनकर कॉल किया और फोन पे के वेरिफिकेशन के नाम पर ओटीपी पूंछकर बैंक खाते से 14881 रुपये निकाल लिए। 

एसएसपी ने कार्रवाई के लिए प्रकरण साइबर सेल के हवाले किया। बुधवार को साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि धोखाधड़ी कर खाते से निकाले गये 14881 रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फ्राड से बचने के लिए ध्यान रखें कि कोई बैंक कर्मचारी-अधिकारी कभी भी फोन पर बैंक डिटेल्स नहीं मांगता। किसी भी तरह के ऑफर-लॉटरी के नाम पर लालच-झांसे में न आएं और न ही ऑफऱ से संबंधित किसी भी लिंक पर क्लिक करें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना खाता, एटीएम नंबर न बताएं और बहकावे में न आएं। एटीएम के इस्तेमाल में किसी अजनबी की मदद न लें।

किसी को भी अपना बैंक डिटेल न बताएं एवं इंटरनेट बैंकिंग व बैंकिग ट्रांजिक्शन के लिए सार्वजनिक स्थान जैसे साइबर कैफे, पार्क, मीटिंग और भीड़-भाड़ वाले स्थान से बचें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए मजबूत पासवर्ड चुने, क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी काल पर कोई जानकारी न दें तथा अजनबी की  फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। आधार कार्ड का दुरूपयोग रोकने के लिए किसी को फिंगर प्रिंट न दें। बिजली बिल, कनेक्शन कटने, आकर्षक गिफ्ट या इनाम संबंधी मैसेज पर रिस्पांस न करें और पर्सनल जानकारी का खुलासा न करें। हेल्प लाइन अथवा कस्टमर केयर के लिए गूगल के का इस्तेमाल बल्कि बैंक अथवा संस्था के अधिकृत नंबरो पर ही काल करें। साथ ही साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

यह भी पढ़ें : अमेठी : जुनून में आकर दरोगा ने उगले पुलिसिया राज

संबंधित समाचार