लखीमपुर खीरी: भाई के साथ बाइक से जा रही युवती पर तेंदुए ने हमला कर किया घायल
पलिया कलां, अमृत विचार। रिश्तेदारी में जा रही एक युवती पर रास्ते में तेंदुए ने हमला कर दिया। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसपुर निवासी महेश की 18 वर्षीय पुत्री निधि रविवार शाम करीब 6:30 बजे अपने भाई के साथ बाइक से पलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटिहन रिश्तेदारी जा रही थी। पूरन पुरवा और पटिहन के बीच पहलवान बाबा स्थान के पास चार नंबर पुलिया के निकट गन्ने के खेत से अचानक निकले तेंदुए ने निधि पर हमला कर दिया। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर शोर मचाते हुए दौड़े, जिन्हें देख तेंदुआ दोबारा गन्ने के खेत में जा घुसा।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल निधि को पहले पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी पलिया भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पटिहन क्षेत्र में पिछले करीब दो महीनों से तेंदुआ और बाघ की सक्रियता बनी हुई है।
इस दौरान कई ग्रामीणों और पालतू जानवरों पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। रेंजर विनय कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो फोन नहीं लग सका। वहीं डिप्टी रेंजर शिव बाबू सरोज ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और घटना की जांच की जा रही है।
