प्रतापगढ़ : न्यायाधीश, जिलाधिकारी और पुलिस प्रमुख ने किया प्रतापगढ़ जेल का निरीक्षण
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के जिला न्यायाधीश राजीव कमल पाण्डेय, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमुद उपाध्याय ने सोमवार को जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार में बंदियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर जिला कारागार परिसर में ''औषधि वाटिका स्थल'' का शुभारम्भ जिला न्यायाधीश ने फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया। जिला कारागार में सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण किया गया और पाकशाला में भोजन की गुणवत्ता को देखा गया। कारागार में स्थापित आंवला प्रसंस्करण केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमें बंदियों द्वारा निर्मित आंवला उत्पाद, आंवला जूस, आंवला अचार, आंवला मुरब्बा, आंवला बर्फी इत्यादि का अवलोकन किया गया।
