बाराबंकी : दो साल भी नहीं चला रिश्ता, विवाहिता को घर से भगाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

त्रिवेदीगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में शादी के दो साल भी नहीं बीते थे कि दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित की जा रही विवाहिता को मासूम पुत्र समेत ससुराल से भगा दिया गया। विवश होकर पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है।  

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमलिहरा मजरे बारा के रहने वाले रामसजीवन वर्मा की पुत्री संगीता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 21 अप्रैल 2024 को दिलीप कुमार पुत्र संतराम वर्मा निवासी ग्राम पैकौली थाना लोनीकटरा के साथ हुई थी। 

शादी के बाद पति दिलीप कुमार, देवर इन्द्रेश व दुर्गेश, ननद सरिता व सोनम उर्फ प्रिया, सास चंद्रावती तथा ससुर संतराम द्वारा लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा। आरोप है कि ससुरालीजन आए दिन दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते और जान से मारने की धमकी देते थे। 

18 दिसंबर की रात सभी ससुरालीजन ने मिलकर एक बार फिर दहेज की मांग को लेकर लात-घूंसों व लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से निकाल दिया। ससुराल पक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक वह दहेज में एक लाख रुपये नकद व एक मोटरसाइकिल लेकर नहीं आएगी, तब तक उसे घर में नहीं रखा जाएगा।

संबंधित समाचार