अमेठी : जुनून में आकर दरोगा ने उगले पुलिसिया राज
अमेठी, अमृत विचार। फुरसतगंज थाने में तैनात एक दरोगा की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर पुलिस की जमकर किरकिरी करवा रही है। वायरल ऑडियो में दरोगा पीड़ित महिला पर नाराजगी दिखाते हुए कह रहे है कि तुम्हारा मैने तीन घंटे तक इंतजार किया और तुम अकेले जाकर बयान दर्ज करा आई। दरोगा ने कहा कि बड़े साहब लोग पैसे के लिए बयान में इधर उधर के सवाल करते है। अब हमें साहब को 20-25 हजार देना पड़ेगा।
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरहना के गांव ककरहिया और पूरे धिंगई में बीते 12 अप्रैल को दो समुदाय में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें दरोगा में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया था। शिकायत पर दोनों पक्षों से तहरीर लेकर पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही की थी। जबकि वायरल ऑडियो में दरोगा पीड़ित पक्ष से कह रहे है कि दूसरी पार्टी का फ्रैक्चर था लेकिन उसका मुकदमा नहीं लिखा। दर असल यह सब बातें तब उजागर हुई जब पीड़िता अपने बयान दर्ज कराने बिना दरोगा के ही चली गई।
इसकी जानकारी जब दरोगा को हुई तो पीड़िता को थाने बुलाकर खूब खरी खोटी सुनाई। गुस्से में दरोगा ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर कितना पैसा लिया जाता है उसका चिट्ठा ही खोल कर रख लिया। खैर महिला भी चालाक निकली। दरोगा के मुखार बिंदुओं द्वारा निकले हर शब्द को मोबाइल में कैप्चर कर लिया। दरोगा ने कहा कि अगर हम चलते तो अपने टेक्निक से बयान कराते। साहब लोग तो पैसे के लिए बयान में इधर उधर के सवाल पूंछते ही है। तुम अकेले बयान देकर चली आई। मैं चौराहे पर तुम्हारा तीन घंटे तक इंतजार किया था। इतना ही नहीं दरोगा ने कहा कि तुम अकेले बयान देने गई थी इसलिए अब हमें साहब को 20-25 हजार रुपये देने पड़ेंगे। अब इतने रुपये हम जेब से थोड़ी देंगे। दूसरी पार्टी से लेकर देना पड़ेगा।
वायरल ऑडियो में परेशान होकर दरोगा ने कहा कि नौकरी दे नहीं सकती हो तो नौकरी लेने की भी कोशिश न करो। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीड़ित महिला से अपने मन मुताबिक बयान कराने में दरोगा असफल हुए थे। खैर जो भी हो लेकिन इससे पहले चौकी बहादुरपुर में इंचार्ज की कुर्सी संभाले दरोगा जी के कार्यकाल में दो पक्षों में इन्हीं के सामने मारपीट हो रही थी और दरोगा जी सिपाहियों संग मूकदर्शक बन तमाशा देख रहे थे। उस दौरान घटना की वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुई थी तो एसपी ने कुर्सी छीन कर फुरसतगंज थाने में भेज दिया था। बहरहाल जो भी हो लेकिन ऑडियो वायरल होने से पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।
यह भी पढ़ें : प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, दी श्रद्धांजलि
