Garampani News: अल्ट्रासाउंड सेवा ठप होने से ग्रामीण परेशान, लोगों ने जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप होने से अब लोगों का पारा चढ़ता ही जा रहा है। टूनाकोट के वासिंदों ने महत्वपूर्ण सेवा के ठप होने पर गहरी नाराजगी जताई है। साथ ही जल्द सेवा सुचारु किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था सुचारु नहीं की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

सीएचसी गरमपानी में बीते एक महीने से भी अधिक समय से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप है। रेडियोलॉजिस्ट व सरकार के बीच हुआ करार समाप्त होने से समस्या खड़ी हुई है। रोजाना कई गर्भवती महिलाएं व मरीज दूरदराज के गांवों से अल्ट्रासाउंड को सीएचसी गरमपानी पहुंच रहे हैं पर सेवा ठप होने से मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। 

दूर-दराज रुख करना मजबूरी बन चुका है बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। गरमपानी, छडा़, भुजान आदि के व्यापारियों के मामले में नाराजगी जताए जाने के बाद अब समीपवर्ती टूनाकोट गांव के वासिदों का भी पारा चढ़ गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील मेहरा ने आरोप लगाया है की गांवो के वासिदों की उपेक्षा की जा रही है। 

बेतालघाट ब्लॉक के साथ ही ताड़ीखेत, रामगढ़ व हवालबाग ब्लॉक से भी मरीज अल्ट्रासाउंड को सीएचसी पहुंचते हैं, बावजूद एक महीने से भी अधिक समय से सेवा ठप है जिस कारण मरीजों व गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मौके पर गोधन सिंह, पान सिंह, सुंदर सिंह, झूंगर सिंह, डूंगर सिंह, पूरन सिंह, प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, श्याम सिंह, रणजीत सिंह आदि ने जल्द अल्ट्रासाउंड सेवा शुरु किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक कहा कि उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।