Rishikesh News: परिवहन विभाग ने किया औचक निरीक्षण, टूर एंड ट्रेवल्स संचालकों को दिये निर्देश  

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। क्षेत्र में चल रहे अवैध टूर एवं ट्रेवल्स संचालकों के कार्यालय पर परिवहन विभाग ने औचक निरीक्षण किया। साथ ही परिवहन विभाग ने आईएसबीटी व आस पास के क्षेत्र में चल रहे एजेंट का सत्यापन अभियान चलाया। 

इस दौरान परिवहन विभाग ने बिना लाइसेंस व वैधता खत्म होने के अलावा संचालित हो रहे दस प्रतिष्ठानों को नोटिस देकर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर आवेदन पत्र भी उपलब्ध कराये। इसके साथ ही वैध लाइसेंस धारियों को नियमानुसार दुकान संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं।

एआरटीओ (प्रवर्तन) मोहित कोठारी ने बताया कि बिना लाइसेंस टूर एंड ट्रेवल्स एजेंट का कार्य कर रहे संचालकों को सत्यापन के साथ-साथ लाइसेंस लेना भी आवश्यक है, इसके साथ ही 10 टूर ट्रैवल्स संचालकों को नोटिस दिया गया व वैध लाइसेंस धारियों को नियमानुसार दुकान संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। और विभाग का ये सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- प्रकृति प्रेमियों और घुमक्कड़ों के लिए बेस्ट है उत्तराखंड का चौकोरी हिल स्टेशन

संबंधित समाचार