बाजपुर: आपसी विवाद में पड़ोसियों में चले लाठी-डंडे, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। गटर के पानी को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया जिनमें देखते ही देखते लाठी-डंडे चल निकले और जमकर मारपीट हुई। घटना में एक पक्ष के पति-पत्नी को चोटें आई हैं जिन्हें गंभीर अवस्था में पुलिस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

ग्राम बन्नाखेड़ा निवासी लालाराम पुत्र कल्लूराम का अपने पड़ोसी बिल्लू शर्मा के परिवार से गटर के गंदे पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी और उनमें देखते ही देखते लाठी-डंडे व धारदार हथियार चल निकले।

आरोप है कि बिल्लू शर्मा पक्ष के 7-8 लोगों ने एकत्रित होकर लालाराम पर गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया। इतना ही नहीं बीच-बचाव को आई लालाराम की पत्नी अनीता के साथ भी जमकर मारपीट की। घटना में दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसी बीच सूचना मिलने पर बन्नाखेड़ा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

घायलों को पुलिस ने लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों भाइयों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इस घटना के चलते मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है। घायल लालराम के बेटे अर्जुन की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।