रुद्रपुर: क्रेडिट कार्ड लिंक कराने का झांसा देकर की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के खाते से हजारों रुपये निकालने गए। 

जानकारी के अनुसार मूलरूप से गांव मोतीराम का पुरवा महियामऊ थाना जेठवारा प्रतापबढ़ यूपी निवासी उतम तिवारी सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है और पॉश कॉलोनी मेट्रोपॉलिस में परिवार के साथ रहते हैं। बताया कि 18 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और उसने क्रेडिट कार्ड पर एक लिंक भेजा और कार्ड को लिंक से जोड़ने का आश्वासन दिया।

जैसे ही भेजा गया लिंक खोला तो खाते से 96473रुपये की नकदी गायब हो गई और मोबाइल पर निकासी का मैसेज आया। जब बैंक जाकर पड़ताल की तो ऑनलाइन ठगी होने की भनक लगी। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया और बाद में रिपोर्ट के आधार पर थाना पंतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

संबंधित समाचार