Khatima News: पालिका बोर्ड बैठक में छाया रहा संशोधित परिसीमन का मुद्दा, सफाई व्यवस्था व  विकास कार्यों पर हुई चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद की बैठक में नगरपालिका के परसीमन को संशोधित कर कुछ अन्य क्षेत्रों को शामिल करने का मुद्दा छाया रहा। वहीं सफाई व्यवस्था, विकास कार्यों, आय के साधनों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष सोनी राणा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के कार्यों पर मंथन और आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया बैठक में नगरपालिका के परिसीमन को लेकर चर्चा हुई। जिसमें मुड़ेली, ऊंची महुवट, चारूबेटा सहित कुछ अन्य क्षेत्रों को भी शामिल करने संशोधित परिसीमन करने पर आम सहमति नजर आई। 

बैठक में सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा की गई जिसमें बरसात से पूर्व नगर क्षेत्र में बहने वाले ऐंठा और खकरा नालों की तलीझाड़ सफाई करने को कहा गया। बैठक में पालिका क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्यों सहित नवीनीकरण व पंजीकरण के विषयों पर चर्चा हुई। संचालन अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह ने किया। 

इस अवसर पर विधायक भुवन चंद्र कापड़ी, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, दीपक तिवारी सांसद प्रतिनिधि मनीषा गोस्वामी, कर निरीक्षक लेखाकार रामपाल, सभासद विश्वनाथ यादव ,जेपी सिंह, ललिता कन्याल, संगीता राणा, महेश राणा, अकबर हुसैन, विक्रम रौतेला, रागिनी मेहता, नफीस अंसारी, नूरी मुस्तफा, शाहीन सुल्ताना, शिखा भारती, मुकेश कुमार, सरिता राणा, सितारा बेगम, खीमा देवी, गोकुल ओली, असलम अंसारी, पावस गुप्ता, नामित सभासद रेनू भंडारी, नीरज रस्तोगी आदि थे।

यह भी पढ़ें- Bajpur News: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार