PS2 Box Office Collection : ऐश्वर्या राय की फिल्म 'Ponniyin Selvan-2' ने की वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ की कमाई
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ की कमाई कर ली है। मणिरत्नम निर्देशित फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 की कहानी चोल साम्राज्य पर आधारित है। इसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्ति और तृषा कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज हुयी थी। फिल्म पोन्नियिन’ सेल्वन 2 की जोरदार कमाई लगातार जारी है। दर्शकों भी फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं।
आइए जानते हैं कि पीएस 2 ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है। फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को रिलीज के बाद से ही क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से शानदार रिव्यू मिल रहा है। पोन्नियिन सेल्वन 2 ने वर्ल्ड वाइड वॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
The Chola legacy grows!#PS2 conquers the world with 200+ crores!
— Madras Talkies (@MadrasTalkies_) May 2, 2023
Book your tickets now!
🔗 https://t.co/L2Cwmh8a34https://t.co/BqExOcMJm1#PS2RunningSuccessfully #CholasAreBack#PS2 #PonniyinSelvan2 @arrahman @LycaProductions @RedGiantMovies_ @Tipsofficial @tipsmusicsouth… pic.twitter.com/28tXfoKR3P
मद्रास टॉकीज के ट्विटर हैंडल ने फिल्म की कमाई बताते हुए छोटी वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- पोन्नियिन सेल्वन 2 ने लंबी छलांग मारी है। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए की कमाई पूरी कर ली है। साथ ही हैशटैग के साथ लिखा- चोला वापस आ गए हैं। पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है।
Breaking barriers and conquering the globe! #PS2 soars high and crosses over 200 crores worldwide!#PS2RunningSuccessfully #CholasAreBack#PS2 #PonniyinSelvan2 #ManiRatnam @arrahman @LycaProductions @RedGiantMovies_ @Tipsofficial @tipsmusicsouth @IMAX @primevideoIN @SunTV… pic.twitter.com/5w2tDRutx1
— Madras Talkies (@MadrasTalkies_) May 1, 2023
ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने हायर किया नया फिटनेस इंस्ट्रक्टर, रणबीर कपूर के ट्रेनर शिवोहम से ले रहे ट्रेनिंग
