अमिताभ बच्चन ने हायर किया नया फिटनेस इंस्ट्रक्टर, रणबीर कपूर के ट्रेनर शिवोहम से ले रहे ट्रेनिंग
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने नया फिटनेस ट्रेनर शिवोहम को हायर कर लिया है। अमिताभ बच्चन हाल ही में अपनी इंजरी से रिकवर होकर काम पर वापस लौटे हैं। इस बीच अमिताभ ने अपनी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए नया फिटनेस ट्रेनर शिवोहम को हायर कर लिया हैं।
https://www.instagram.com/p/Crp-dB7LQC0/?hl=en
शिवोहम रणबीर कपूर, सुष्मिता सेन, जैकलीन फर्नांडिस और आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स को ट्रेन कर चुके हैं। शिवोहम ने अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह उनके साथ पोज देते नजर आ रहे थे। पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'जब द वन एंड ओनली मिस्टर अमिताभ बच्चन अपनी फिटनेस और तंदुरुस्ती के लिए आपसे ट्रेनिंग लेने के लिए राजी हो जाते हैं। यह एक फिटनेस कोच के रूप में अपने प्रोफेशन के लिए सालों की कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है।
https://www.instagram.com/p/CpmGwIIIXHj/?hl=en
उन्होंने आगे कहा कि ट्रेनिंग हमारी लाइफ स्टाइल का हिस्सा है। इसमें उम्र की कोई बाधा नहीं है। इसके लिए मिस्टर बच्चन से बड़ा सबूत कुछ भी नहीं है। मुझ पर भरोसा करने और मुझे अपना फिजिकल फिटनेस कोच बनने की इजाजत देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, सर।' मेरी सिफारिश करने और हमेशा मुझपर विश्वास करने के लिए मेरे प्यार वृंदा को धन्यवाद।
ये भी पढ़ें : 'कृष 4' का निर्देशन करेंगे करण मल्होत्रा! फिल्म में लेकर आएंगे नयापन...फैंस को बेसब्री से इंतजार
